कौशाम्बी। कौशाम्बी क्षेत्राधिकारी मंझनपुर ने हाल ही में थाना मंझनपुर एवं थाना करारी का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, सीओ ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, और सीसीटीएनएस कार्यालय का बारीकी से अवलोकन किया।
ज्ञात हो कि निरीक्षण के दौरान, सीओ ने थानों के रजिस्टरों की जांच की और थाना पुलिस को अद्यावधिक रखने तथा दस्तावेजों के उचित रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सही और समय पर जानकारी का अद्यतन होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।
इसके अतिरिक्त, सीओ ने हवालात, मालखाना, मेस, टॉयलेट, बंदी गृह, और थाना परिसर का भी दौरा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
सीओ के इस निरीक्षण से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया


