दो कुंतल लहन 80लीटर अवैध शराब के साथ पाँच गिरफ्तार

Kamta Prasad Chaurasiya
0



कौशाम्बी। रविवार को पीस कमेटी की बैठक समाप्त होंने के बाद करारी पुलिस फुल एक्शन मोड में आ गई है करारी पुलिस ने क्षेत्र के 5 गांवों में छापा मारकर 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और 02 कुंटल लहन बरामद करके नष्ट करा दिया इसके साथ ही गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत के दर्ज कर लिया है।

ज्ञात हो कि करारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के उप निरीक्षक नीरज सिंह ने क्षेत्र के नेवारी गांव के विजमा पत्नी पन्नेलाल के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। इसी तरह उप निरीक्षक कंचन देवी और उप निरीक्षक अमित द्विवेदी ने करारी कस्बे के किंग नगर मोहल्ले की रहने वाली शांति देवी के कब्जे से  30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है वहीं उप निरीक्षक अमित द्विवेदी ने क्षेत्र के थाम्बा अलावलपुर गांव के रहने वाली फूलमती पत्नी हंस के कब्जे से 1 कुंटल लहन और नाथन लाल पुत्र लालू राम के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करके नष्ट करा दिया है। इसी तरह अर्का महमदपुर चौकी इंचार्ज चंदन सिंह ने मीरापुर गांव के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र सुखलाल के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए नष्ट करा दिया है। बरामद हुए लहन और शराब को करारी पुलिस टीम ने गड्ढों नालों में फेंककर नष्ट करा दिया है। इसके साथ ही पकड़े गए सभी लोगों के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर निजी मुचलके पर जमानत दे दिया गया है। इस छापामार कार्रवाई में आरक्षी धर्मेंद्र कुशवाहा, कुलदीप कुमार, योगेश चौधरी सहित आधा दर्जन सिपाही शामिल रहे।


रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top