मिल्की पुर उपचुनाव मे प्रशासन की गुंडई और मे मौतो पर मुवावजे का खेल - इंद्रजीत सरोज

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी समाचार :-

कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सदर विधायक इंद्रजीत सरोज ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पत्नी रमाबाई आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कौशाम्बी जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने रमाबाई आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्ष और योगदान को याद किया।

ज्ञात हो कि मीडिया से बातचीत करते हुए इंद्रजीत सरोज ने मिल्कीपुर में हाल ही में हुए उपचुनाव पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रशासन ने गुंडई की। लोग मतदान नहीं कर पा रहे थे और अधिकारियों ने धांधली की। चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।"

महाकुंभ में हुई भगदड़ और त्रासदी के बारे में पूछे जाने पर सरोज ने कहा, "भाजपा की डबल इंजन सरकार केवल प्रचार में व्यस्त रही और VIP लोगों की व्यवस्था में लगी रही। कई सैकड़ों गरीब लोगों की जान चली गई, लेकिन प्रशासन ने लगातार आंकड़े छुपाए। कई श्रद्धालुओं की मौत हुई, लेकिन उनकी डेड बॉडी बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों को सौंप दी गई। यह सब इसलिए किया गया ताकि सरकार को मुआवजा न देना पड़े।"

इंद्रजीत सरोज के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है, और अब देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग इस मामले में कोई कार्रवाई करेगा या नहीं।



रिपोर्ट :- चीफ एडिटर कामता प्रसाद चौरसिया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top