सराय अकिल मण्डल मे संविधान गौरव कार्यशाला का किया गया आयोजन

Kamta Prasad Chaurasiya
0







 

चायल कौशाम्बी l भारतीय जानता पार्टी मंडल सराय अकिल द्वारा आज  9 जनवरी 2025 को नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन मिश्रा के नेतृत्व मे  भारतीय संविधान गौरव कार्यशाला का आयोजन बेनी राम कटरा स्थित गेस्ट हॉउस मे किया गया l

सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष,श्यामा प्रसाद मुख़र्जी व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया l 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि मण्डल प्रभारी महेंद्र नाथ त्रिपाठी रहे l मंच संचालन कैलाश नाथ शुक्ला ने किया l 

अपने सम्बोधन मे भाजपा के वरिष्ठ नेता वृजेंद्र नारायण मिश्रा ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी ही एक ऐसा दल हैँ जिसने संविधान निर्माण समिति के सभी लोगो का सम्मान किया हैँ भाजपा की सरकार ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को भारत रत्न से सम्मानित कर जगह जगह उनकी प्रतिमा का निर्माण करवाया और देश के लोगो को उनके योगदान के बारे मे बताया की कैसे उन्होंने देश के लोगो व देश की तरक्की के लिये एक सुन्दर संविधान का अपने नेतृत्व मे निर्माण करवाया l आज कुछ दल के लोग संविधान की दुहाई देते हैँ जिन्होने संविधान पढ़ा ही नहीं संविधान क्या हैँ उनको पता ही नहीं अगर उनको सच मे महापुरुषों के प्रति आदर होता तो अपने शाशन काल मे उन्होंने बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि क्यों नहीं दी सिर्फ दलित समाज को वोट बैंक बाना कर रक्खा उनके कल्याण के लिये कोई कार्य नहीं किया l  

अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि चक्रेश मिश्रा ने कहा कि हमें मण्डल मे सभी जगह पर पहुँच कर संविधान के बारे मे सभी को जागरूक करना एवं सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सभी को जानकारी देना हैँ l

मण्डल प्रभारी महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सभी कार्यकर्ताओ का आभार ब्यक्त किया और सभी से पार्टी के कार्यों को जन जन तक पहुँचाने की अपील की l

इस अवसर पर राम बहादुर जायसवाल, गोपाल केशरवानी, कामता प्रसाद चौरसिया, विकास गुप्ता, सुनील सोनी,राजू तिवारी, नरेश अग्रहरि,पियूष रस्तोगी, संजीव चौरसिया, राम नरेश दिवाकर, पप्पू जयसवाल,सहित काफ़ी तादात मे पार्टी कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहे l

रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर यूपी लाइव 18

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top