कौशाम्बी समाचार :-
सराय अकिल कौशाम्बी l महाकुंभ एवं मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर पंचायत सराय अकिल के अध्यक्ष अनूप सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र से होकर गुजरने वाले तथा मार्ग भटक चुके श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरा, जलपान एवं भोजन की समुचित व्यवस्था कराई। नगर पंचायत अध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि "नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। इसी भावना से प्रेरित होकर उन्होंने यात्रियों के लिए विश्राम एवं भोजन की निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस सेवा कार्य के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा विभिन्न स्थानों पर विश्राम शिविर बनाए गए, जहां आने वाले श्रद्धालुओं को विश्राम, गर्म पानी, चाय, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं। यह सराहनीय पहल श्रद्धालुओं को सुगम एवं आनंदमयी यात्रा का अनुभव प्रदान कर रही है श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने अनूप सिंह के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की है। उनके अनुसार, यह सेवा कार्य धार्मिक आस्था एवं मानवीयता का एक अनुपम उदाहरण है, जो हर व्यक्ति को प्रेरित करता है नगर पंचायत सराय अकिल की इस व्यवस्था से हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं और यह सेवा भाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट :- कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर