कौशाम्बी समाचार
कौशाम्बी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष्य में गुरुवार को डायट मैदान, मंझनपुर में एक भव्य मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, अधिषासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक और छात्रा/छात्राएं उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि कार्यक्रम की शुरुआत मानव श्रृंखला के निर्माण से हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। इसके बाद सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने उपस्थित लोगों को सुरक्षित यातायात हेतु सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलने वाले सभी व्यक्तियों को नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को आगे बढ़ाना था। सभी उपस्थित लोगों ने इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन किया और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझा।
कार्यक्रम का समापन सभी ने मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए किया।
रिपोर्ट : शिवम चौरसिया असिस्टेंट एडिटर


