महाकुम्भ के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मन्दिर मे लग रही दर्शनर्थियों की लम्बी कतार

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

वाराणसी समाचार :-

 महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर काशी में देखा जा रहा है. बीते तीन से चार दिनों में काशी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. काशी विश्वनाथ धाम के प्रमुख प्रवेश मार्ग पर 1 से 2 किलोमीटर लंबी कतार देखी जा रही है. इतना ही नहीं देर रात्रि 11:00 बजे तक श्रद्धांलुओं की कतार लगी रहती हैँ  l 


 प्रयागराज से काशी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में बीते 3 से 4 दिनों से रोजाना 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. सुबह से लेकर देर रात्रि तक विश्वनाथ मंदिर के ठीक बाहर लंबी कतार देखी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्यादातर श्रद्धालु प्रयागराज संगम में महाकुंभ स्नान के बाद सीधा वाराणसी आ रहे हैं जो मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे. इससे पहले भी अनुमान लगाया गया था कि 10 करोड़ श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रयागराज कुंभ के दौरान दर्शन करने के लिए आ सकते हैं. निश्चित ही सावन और महाशिवरात्रि से भी ज्यादा भीड़ इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में देखी जा रही है. मंदिर परिसर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूरी पर ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है.  इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से वाराणसी शहरी क्षेत्र के स्कूलों को 5 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है.


देर रात 11:00 बजे तक जारी है सिलसिला

मंगला आरती के बाद से ही भगवान विश्वनाथ के दरबार में दर्शन करने के लिए लंबी कतार देखी जा रही है और यह सिलसिला 11:00 बजे तक जारी रहता है. शयन आरती के बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि अब अगले दिन ही कतार में लगकर आप मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे l

सौजन्य से ABP live 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top