असिस्टेंट एडिटर शिवम् चौरसिया की रिपोर्ट -
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
ज्ञात हो कि थाना प्रभारी और महिला बीट उपनिरीक्षक/आरक्षियों ने चौराहों, बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, विद्यालय, गांव और कस्बों में भ्रमण कर चौपाल लगाई। इस दौरान बच्चियों, छात्राओं और महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को अपराध की सूचना देने के लिए प्रेरित किया और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इसके साथ ही, कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के बारे में भी बताया गया।
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपनी पहचान बना सकें।


