सराय अकिल कौशांबी - जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सराय अकिल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 8 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा इस शिविर के मुख्य अतिथि कौशाम्बी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी होंगे,उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे सीएचसी सराय अकिल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। ब्लड स्टोरेज सुविधा से युक्त सीएचसी में यह कैंप जिले में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा जिससे जरुरत मंद लोगो को रक्त मिल सकेगा l डॉ. तिवारी ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे इस शिविर में भाग लेने और रक्तदान करके समाजसेवा में योगदान देने की अपील की हैँ l
शिविर में सम्मलित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे आइए, रक्तदान करें और जीवन बचाने में योगदान देंकर कर अपने मानव जीवन को धन्य बनाये l
रिपोर्ट : कामता प्रसाद चौरसिया चीफ एडिटर यूपी लाइव 18