डीएम सहित अन्य अधिकारिओ को झंडा लगाकर मनाया गया सशास्त्र झंडा दिवस

Kamta Prasad Chaurasiya
0



कौशाम्बी। जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय अधिकारी कर्नल अमित कुमार सिंह ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मंझनपुर में डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं अन्य अधिकारियों को झंडा लगा कर झंडा दिवस मनाया।झंडा दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने यथा सक्ति सैनिक एवं उनके परिवार कल्याण के लिए सहयोग राशि प्रदान किया।

ज्ञात हो कि सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अमित कुमार सिंह ने झंडा दिवस के अवसर पर डीएम मधुसूदन हुल्गी को अवगत कराया कि प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र झंडा दिवस मनाया जाता है,    जिसका उद्देश्य भारतीय सेना के सशस्त्र बल के वीर जवानों एवं वीर नारियों के योगदान और उनके परिवार के प्रति सम्मान ब्यक्त करना है, इस दिन लोग सैनिक कल्याण के लिए धन जुटाने के लिए सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेते हुए झंडा बिल्ला एवं स्टांप के माध्यम से धन एकत्रित करते है, जो धन एकत्रित किया जाता है उसे सशस्त्र सेना के जवानों एवं उनके परिवार की मदद के उपयोग में लाया जाता है।

उन्होंने बताया कि आज का दिन भारतीय सेना का साहस और बलिदान को सलाम करने का एक विशेष अवसर है जो हम लोग इसे निरंतर मानते रहेंगे ।इस मौके पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम आकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।



रिपोर्ट :

कामता प्रसाद चौरसिया कौशाम्बी टुडे न्यूज़ 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top