मिशन शक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया

Kamta Prasad Chaurasiya
0


 

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में गुरुवार को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन के प्रति जागरूक करना था। पुलिस टीमों ने चौराहों, बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, जिला अस्पताल, विद्यालयों, गांवों और कस्बों में भ्रमण कर चौपालें लगाईं। विशेष रूप से, थाना करारी की पुलिस टीम ने कस्बा करारी में, थाना कौशाम्बी की टीम ने ग्राम आमाकुवा में, और महिला थाना पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय टेवा में चौपाल लगाई। 

ज्ञात हो कि इस दौरान महिलाओं और बच्चियों को नारी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई, जैसे कि 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वीमन पावर हेल्पलाइन), और 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा)। इसके अतिरिक्त, पम्पलेट वितरित किए गए और इमरजेंसी कॉल/पैनिक बटन का उपयोग करने के लिए डेमो दिखाया गया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जैसे सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, और आयुष्मान योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। 

इस पहल से महिलाओं और बच्चियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा ताकि समाज में नारी सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित किया जा सके।


रिपोर्ट : शिवम चौरसिया यूपी लाईव 18

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top