प्रेस क्लब कौशाम्बी के मंझनपुर तहसील इकाई का शपथ कार्यक्रम करारी में स्थित राम वाटिका में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अधिकारी (एडीएम) और विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संरक्षक रमेश चंद्र अकेला, जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम, उपाध्यक्ष सतीश गोयल, संगठन मंत्री मोहम्मद अरशद, और इलेक्ट्रिक क्लब के महामंत्री करन सिंह ने शपथ समारोह में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान मंझनपुर तहसील के संरक्षक मनोज सिंह, अध्यक्ष कमलेश गौतम, और अन्य सभी पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया गया। उन्हें प्रेस क्लब के उद्देश्यों और कार्यों को लेकर शपथ दिलाई गई, जिससे संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सभी ने मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। यह शपथ समारोह प्रेस क्लब कौशाम्बी के मंझनपुर इकाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, जो स्थानीय पत्रकारों के एकजुटता और समृद्धि की दिशा में सहायक सिद्ध होगा।
रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया, शिवम् चौरसिया कौशाम्बी टुडे न्यूज़