चौरसिया समाज कौशाम्बी की एक बैठक गोरिओ ग्राम मे आयोजित हुई जिसमे जिले के कोने कोने से चौरसिया समाज के लोगो ने आकर अपनी सहभागिता निभाई,बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज की कुरीतियों को दूर करके चौरसिया समाज को प्रगति की ओर ले जाना था बैठक की शुरुआत संजीव कुमार चौरसिया के द्वारा सभी लोगो को स्वागत एवं अभिवदन कर के किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौरसिया ने कहा कि आज हमारे समाज में कई प्रकार की कुरीतिया फैलती जा रही है मैं समाज के लोग से आग्रह करता हूं की बहु और बेटियो के साथ समान ब्योहार करना चाहिए, सबको गरिमाकेनुसार सम्मान मिलना चाहिए बच्चो को अच्छी शिक्षा देना होगा जिससे आने वाले समय हमारा समाज आगे बढ़ सके इसके साथ संगठन के द्वारा अपने समाज का रजिस्टेशन करवा कर खाता खुलवा दिया है मैं चाहता हूं की समाज का एक अपना निजी कार्यालय हो जिसमे हम सभी उसमे बैठ कर मीटिंग कर सके अब आप सभी लोग मिल कर खाते में पैसा डालिए जिससे जल्द से जल्द जमीन खरीद कर कार्यालय बनाया जाए वरिष्ठ समाज सेवी अर्जुन प्रसाद चौरसिया ने कहा आज आप के जिले के संगठन का राजिशटेशन हो गया है संगठन के नाम का खाता खुल गया है अब आप लोगो पर निर्भर करता है की समाज को कितना आगे बढ़ाना चाहते है जितना आप लोग साथ देंगे उतना ही समाज आगे बढ़ेगा आप लोगो को आज संकल्प ले कर जाना होगा की समाज के लोग जहा भी आप को मिलेंगे उनको समाज के बारे में बता कर खाते में पैसा डालने के लिए प्रेरित करेंगे समाज सेवी लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने उपस्थित चौरसिया समाज को धन्यवाद देते हुए कहा समाज को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की आवश्यकता है इस लिए हम सभी लोगो को मिल कर यथा शक्ति समाज के खाते में पैसा जमा करना होगा तभी हम लोगो का अपना सपना पूरा होगा बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने समाज की बातो का समर्थन किया और अश्वासन दिया की हम सब लोग समाज के साथ मिल कर चलेंगे और चौरसिया समाज के विकास के लिए तनमन धन से सहयोग देंगे l
इस दौरान जिला अध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौरसिया अर्जुन प्रसाद चौरसिया राजेंद्र प्रसाद चौरसिया संजीव कुमार चौरसिया लक्ष्मी नारायण चौरसिया सेर लाल चौरसिया अजय कुमार चौरसिया भगौती प्रसाद चौरसिया अरविंद कुमार चौरसिया जगरूप चौरसिया यशवंत लाल चौरसिया राम नारायण चौरसिया सीताराम चौरसिया एवम चौरसिया समाज के पदाधिकारी गण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट :कामता प्रसाद चौरसिया


