कौशाम्बी। जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री कारागार, उ0प्र0 सुरेश राही ने आज 75वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर पुलिस लाइन में राष्ट्रध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया तथा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूचीबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस एवं नवजीवन हास्पिटल व ट्रामा सेन्टर के प्रबन्धक को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट -कामता प्रसाद चौरसिया