सांसद ने की जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा
कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर द्वारा उदयन सभागार में जनपद कौशाम्बी में जल-जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में सांसद ने जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य कर रहीं डी0पी0एम0यू0, आई0एस0ए0 एवं टी0पी0आई0 के कार्यां की जानकारी प्राप्त करने पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि डी0पी0एम0यू0 का कार्य जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को आवश्यक सहयोग देते हुए जल-जीवन मिशन कार्यक्रम को सफल बनाना एवं आई0एस0ए0 का कार्य जनपद के ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम को क्रियान्वित करना व ग्रामों का विलेज एक्शन प्लॉन तैयार कराना आदि कार्य है तथा टी0पी0आई0 एजेन्सी का कार्य जल-जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर कराये जा रहें समस्त कार्यों की तकनीकी/वित्तीय जॉच करना एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु उत्तर प्रदेश जल निगम को जॉच आख्या प्रस्तुत करना है।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जल-जीवन मिशन फेज-01 के अन्तर्गत 06 नवीन पेयजल परियोजनाओं-उखैया खास, अफजलपुर सॉतों, पट्टी नरवर, गौसपुर, जाठी एवं टेंवा तथा 24 पुरानी पेयजल परियोजनाओं को मिलाकर कुल 30 पानी की टंकियों सहित अन्य शेष कार्यो को तेजी से पूर्ण करते हुए 30 सितम्बर 2022 तक 44 राजस्व गॉवों में हर घर तक नल से जल पहुॅचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। बैठक में अधिशासी अभियंता ने बताया कि फेज-02 के अन्तर्गत जे0एम0सी0 कम्पनी द्वारा जनपद के 116 राजस्व ग्रामों में कुल 56 पानी की टंकी का निर्माण कराने के साथ ही अन्य सभी कार्यों को सितम्बर 2023 तक पूर्ण कर सम्बन्धित राजस्व गॉवों में हर घर तक नल से जल पहुॅचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। उन्होंने बताया कि फेज-03 के अन्तर्गत जे0एम0सी0 कम्पनी द्वारा 159 राजस्व ग्रामों में कुल 95 पानी की टंकी तथा बाबा कान्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा 351 राजस्व ग्रामों में कुल 240 पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराने के साथ ही अन्य सभी कार्यों को मार्च 2024 तक पूर्ण कर सम्बन्धित राजस्व गॉवों में हर घर तक नल से जल पहुॅचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। इस प्रकार मार्च-2024 तक जनपद के समस्त 675 राजस्व ग्राम हर घर नल से जल से आच्छादित हां जायेंगा।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 100 दिन के कार्ययोजना में फेज-03 के अन्तर्गत जे0एम0सी0 कम्पनी द्वारा 159 राजस्व ग्रामों के लिए 95 डी0पी0आर0 तैयार करना था, जिसमें से 40 डी0पी0आर0 तैयार किये गये हैं तथा बाबा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा 351 राजस्व ग्रामों के लिए 244 डी0पी0आर0 तैयार करना था, जिसमें से 65 डी0पी0आर0 तैयार किये गये हैं, जिस पर सांसद जी ने धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। दोनों कम्पनियों द्वारा बताया गया कि शेष डी0पी0आर0 31 अगस्त 2022 तक तैयार कर लिया जायेंगा।
सांसद ने कहा कि पेयजल परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जहॉ पर जमीन न मिलने सहित आदि समस्यायें आ रही हैं, उन सभी समस्याओं की सूची उन्हें उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों से समस्या का समाधान कराया जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को आपसी समन्वय बनाकर तेजी से पूर्ण करें तथा जो कार्य पिछड़ गये हैं, उन सभी कार्यों को 30 अगस्त तक पूर्ण करते हुए आगे के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय, ताकि निर्धारित समय तक सभी कार्य पूर्ण हों जाय। उन्होंने दोनों कम्पनियों से कहा कि कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के लिए आवश्यकतानुसार मैनपावर बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि हर घर तक नल से जल पहुॅचाना पुण्य का कार्य है, इस कार्य को करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- कामता प्रसाद चौरसिया
सम्पादक के बी न्यूज़