अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली इकाई कौशाम्बी सरकारी नौकरी में कार्यरत समाज के लोगों के सम्मान में आयोजित करेगा सम्मान समारोह

Kamta Prasad Chaurasiya
0



 


सभी चौरसिया समाज के भाई बहनों को जय चौरसिया समाज 🙏🙏


 प्रिय भाइयों


बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा कौशाम्बी अपने कर्मठ जिला अध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौरसिया व उनकी कर्तब्य निष्ठ टीम के साथ निरंतर ही चौरसिया समाज का गौरव बढ़ाने का कार्य कर रहे है ।

इशी उद्देश्य को साकार करते हुऐ दिनाँक 26-9-2021 दिन रविवार को समाज के नाम को गौरान्वित करने वाले चौरसिया समाज के सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों का विशिष्ट सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें समाज के इन होनहारों को विशिष्ट सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर अलंकृत किया जायेगा।


इस सम्मान समारोह के हमारे  मुख्य अतिथि हमारे समाज के गौरव जिनके अगुवाई में समस्त उत्तर प्रदेश में चौरसिया समाज की लड़ाई लड़ी जा रही हैं ऐसे हमारे प्रदेश अध्यक्ष माननीय रिषी चौरसिया जी होंगे।


प्रिय बन्धुओ आज के ब्यस्त दिन चर्या में हम लोगों के पास इतना समय नही होता कि हम समाज के समारोहों में ज्यादा समय दे पाये और लोगों से आपसी वर्तालाप व परिचय हो पाए और हमे अपने लड़की एवं लड़के के लिये एक होनहार साथी मिल जाये,आज हम सभी इस परेशानी से भलीभांति परिचित हैं।


इसी समस्या के निराकरण हेतु इसी सम्मान समारोह के अवसर पर आप लोगों से राय मसवीरा कर अगले वर्ष चौरसिया समाज कौशाम्बी का विवाहसमारोह व  युवक- युवती परिचय सम्मेलन कराने का भी प्रस्ताव रक्खा जाएगा अगर आप लोगों की राय सकारात्मक हुई तो इस पर भी आगे बढ़ा जाएगा।

आप सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर समाज के कार्यों में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करे ।

हम सभी चौरसिया समाज के पदाधिकारी आप के सहयोग के लिए सदैव आभारी रहेगे।

 

सम्मान समारोह स्थल का पता--झल्लर चौरसिया जी का मकान (टी बी यस एजेंसी के बगल में) सिराथू रोड़ मंझनपुर कौशाम्बी।


कामता प्रसाद चौरसिया पत्रकार एवं जिला मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली इकाई कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

कामता प्रसाद चौरसिया

सम्पादक कौशाम्बी ब्रेकिंग न्यूज़

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top