आज दिनाँक 12-9-2021दिन रविवार को कौशाम्बी जनपद के दीवर कोतारी ग्राम में स्वजातीय बन्धुओ के जमीनी विवाद सुलझाने के लिए अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा कौशाम्बी के पदाधिकारियों की एक बैठक हुईं।
ज्ञात हो कि दीवर कोतारी के नन्द लाल चौरसिया पुत्र वासुदेव व संजय चौरसिया पुत्र हीरालाल का जमीनी विवाद कई वर्षों से चल रहा था जिससे सामाजिक एकता में अवरोध उत्पन्न हो रहा था।
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा कौशाम्बी के सभी पदाधिकारी चौरसिया समाज की एकता एवं विकास हेतु लगातार प्रयासरत है कोशिश की जाती है कि समाज के लोंगो के विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिये जाय जिससे विवाद ज्यादा न बढ़े और सभी लोग मिलकर आगे बढ़ सके ।इसी परिप्रेक्ष्य में यह विवाद भी जब समाज के पदाधिकारियों के सम्मुख आया तो दोनों पक्ष के लोगों को बैठा कर समस्या जानी गई और उसका हल निकाला गया, उपस्थित लोगों के सामने यह निर्णय हुआ कि संजय जी अपने बगल की 2.6" फिट जमीन जोड़ कर नन्द लाल जी को उनके ज़मीन के पश्चिम में 13 फिट जमीन नन्द लाल को देगे एवं संजय के मकान के सामने जो जमीन नन्द लाल की है वह संजय को देगे ।
इस निर्णय से दोनों पक्ष सहमत रहे और समाज के पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों का सकुशल विवाद हल कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री राकेश चौरसिया, जिला अध्यक्ष झल्लर चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, संरक्षक गंगा प्रसाद, नन्हे लाल,जय स्वरूप चौरसिया, जिला प्रचार मंत्री संजीव चौरसिया, शिव प्रसाद, रामचन्द,शारदा, सन्तोष, चंद्रशेखर, केस लाल,सुरेश, बसन्त लाल आदि चौरसिया समाज के लोग उपस्थित रहे।
कामता प्रसाद चौरसिया पत्रकार एवं जिला मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा कौशाम्बी




